-अब 2 फरवरी को होगी बैठक

-जांच पूरी न हुई तो विद्रोही सभासद फिर करेंगे बैठक का बहिष्कार

UNNAO:

सभासदों की पालिका बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने की धमकी पर गुरुवार को आहुत की गई बैठक को पालिका प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। अब यह बैठक दो फरवरी को पालिका प्रशासन ने बुलाई है। इसके बाद भी विद्रोही सभासद पालिका में जांच पूरी न हो जाने तक बैठक में न जाने के फैसले पर तटस्थ हैं।

बता दें कि नगर पालिका के सभासद अमरेन्द्र अवस्थी, विमल किशोर गुप्ता, आनंद सिंह, राशिद हुसैन व अमर सिंह यादव द्वारा शासन को शिकायती पत्र भेजकर पालिका परिषद द्वारा की गयी खरीद फरोख्त में अनियमितताएं बरतने की शिकायत की गयी थी। जिसकी जांच उपजिलाधिकारी शशिकान्त प्रसाद कर रहे हैं। इसी बीच पालिका प्रशासन ने ख्9 जनवरी को बोर्ड की बैठक करने का एजेन्डा सभासदों को भेज दिया। जिस पर शिकायतकर्ता सभासदों ने जांच जारी रहने तक बैठक का बहिष्कार करने का चेतावनी पत्र स्थानीय निकाय प्रभारी को देकर जांच कार्यवाही तक बैठक पर रोक लगाने की मांग की थी। पालिका प्रशासन ने आज बुलाई गयी बैठक को स्थगित करते हुये उसे दो फरवरी को करने का एजेन्डा जारी किया है। वहीं विद्रोही सभासदों ने कहा कि यदि जांच पूरी नहीं होगी तो वह लोग दो फरवरी को भी बैठक का बहिष्कार करेंगे।