नगर आयुक्त ने किया शहर का भ्रमण, अधिकारियों को दिए निर्देश

ALLAHABAD: नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मंगलवार को सिविल लाइंस के एमजी मार्ग, मधवापुर, बख्शी बांध स्थित बाढ़ पम्पिंग स्टेशन के पास गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा बनाए जा रहे नाले का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि सड़क किनारे के जो दुकानदार गंदगी फैला रहे हों, नियमानुसार उनका चालान किया जाए। केपी कॉलेज के पास मैदान में कचरा व बचा हुआ खाना फेंकने वाले गेस्ट हाउस से यूजर चार्ज वसूला जाए। टीन से घेर कर कहीं पर भी अस्थाई कचरा डंपिग की व्यवस्था की जाय। यही नहीं, छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए पशुधन अधिकारी को निर्देश दिए। सड़क की पटरी पर मलबा फेंकने वालों से जुर्माना वसूलने को कहा। उनके साथ मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। वीके सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अरुण, जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।