नाला ओवरफ्लो, गंदगी और लाइट न होने पर नाराजगी जताई

रामकटोरा में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

VARANASI

छठ पर्व को लेकर नगर निगम की ओर से घाटों पर की गई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त ने सभी घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान नाला ओवरफ्लो, गंदगी और लाइट की समुचित व्यवस्था न होने पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। उधर, निगम की प्रवर्तन टीम ने रामकटोरा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान चार दुकानदारों और दो ट्रकों से 20 हजार का फाइन वसूला गया। छठ पर्व को देखते हुए शुक्रवार रात नाव से नगर आयुक्त गौरांग राठी ने अस्सी से लेकर भैंसापुर तक घाटों का निरीक्षण किया। लाल घाट के पास नाला ओवरफ्लो देखकर नाराजगी जताई। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के महाप्रबंधक को समस्या के निराकरण का निर्देश दिया। गाय घाट, राणा महल घाट व चेतसिंह घाट समेत सभी महत्वपूर्ण घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये। संकठा घाट, गंगा महल घाट, मीर घाट, त्रिपुरा घाट पर पूजन सामग्री अव्यवस्थित ढंग से फेंकने पर जुर्माना वसूलने और नोटिस भेजने के लिए जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त शिवाला घाट, निरंकारी घाट पर सील्ट सफाई के लिए निर्देशित किया। गंगा की सफाई के लिए लगे ट्रेस स्कीमर मशीन को एक्टिव रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, मुख्य अभियंता एसपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।