शुक्रवार दोपहर तीन बजे होगी बैठक, नगरायुक्त की निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारियों पर मंडरा रहा संकट

टाउन हॉल में स्मार्ट सिटी और स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हुई बैठक में उठा सफाई का मुद्दा

Meerut। नगर निगम की बजट बोर्ड बैठक शु्रक्रवार को होगी। जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के साथ ही बजट बोर्ड में कई महत्वपूर्ण मसलों पर मंथन होगा। इस बजट बोर्ड बैठक में ये भी साफ हो जाएगा कि आखिर किस विकास के काम को प्रमुखता पर रखा जाए और किसे नहीं। मेयर सुनीता वर्मा ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे बजट बोर्ड बैठक बुलाए जाने की सहमति दे दी है।

लापरवाही पर जताई नाराजगी

उधर, टाउन हॉल में स्मार्ट सिटी और स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बुलाई गई बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी उठा। पार्षदों ने नाराजगी जताई कि आखिर अधिकारी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन वार्डो में सफाई नाममात्र ही है। इस पर जब नगरायुक्त डॉ। अरविंद चौरसिया से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि उनके निरीक्षण में करीब 150 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी नदारद मिले थे और यदि यही हाल रहा तो इन सफाई कर्मचारियों को हटा दिया जाएगा।