35 किमी की सड़कों पर पैचवर्क के लिए निगम ने किया टेंडर

करीब सवा करोड़ की लागत से होगी सड़कों की मरम्मत

Meerut। शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए नगर निगम की कवायद तेज हो गई है। निगम ने करीब सवा करोड़ की लागत से दो दर्जन से अधिक सड़कों के पैचवर्क का टेंडर फाइनल कर दिया है। इस माह शहर की सड़कों पर निगम पैचवर्क का काम कराना शुरु कर देगा।

इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण

गत माह हुए करीब 35 किमी सड़कों पर पैचवर्क के लिए भी टेंडर निकाले गए हैं। करीब सवा करोड़ की लागत से यह पैचवर्क कराए जाएंगे। इसके अलावा ई टेंडरिग में निगम द्वारा इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण के तीन कामों को लॉटरी से फाइनल किए गए। मुख्य अभियंता कार्यालय में ठेकेदारों की मौजूदगी में एक डिब्बे में पर्ची डाली गई। फिर उन पर्चियों में से तीन पर्चियां निकाल कर काम फाइनल किए गए। दरअसल सभी कामों के लिए एक समान दरों पर आठ-आठ टेंडर आए थे। प्रस्तावित दर से 15 फीसद कम दर से टेंडर फाइनल किए गए।

पैचवर्क का काम शुरु किया जा चुका है। कई सड़कों पर काम तेजी से चल रहा है। इस माह यह काम पूरा कर दिया जाएगा।

यशवंत सिंह, चीफ इंजीनियर