जांच सीबीआई से कराने की मांग की
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : 'मेरे पति की हत्या धनंजय सिंह, पीके सिंह और उनके पिता जीएन सिंह ने कराई है।' माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के बाद यह सनसनीखेज आरोप लगाया है खुद उनकी पत्नी सीमा सिंह ने। उन्होंने कहा, जौनपुर में राजनीतिक जमीन खिसकने के डर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने यह साजिश रची और जेल के भीतर पति की हत्या करा दी। सीमा ने पूरे मामले में कई सफेदपोश व पुलिस अधिकारियों पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

राजनीतिक जमीन खिसकने का था डर
मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा कि उनके जौनपुर से चुनाव लडऩे की वजह से पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकने का डर सताने लगा था। यही वजह है कि उनके पति को साजिश के तहत शासन-प्रशासन से मिलीभगत कर बागपत जेल में मौत के घाट उतार दिया गया। सीमा ने आरोप लगाया कि इस साजिश में वाराणसी के रहने वाले पीके सिंह और उनके पिता जीएन सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में इन तीनों के अलावा कई सफेदपोश और पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि सीमा सिंह ने जौनपुर के मडिय़ाहूं सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें वह हार गई थीं।

साजिश लंबे समय से चल रही थी
सीमा ने कहा कि मुन्ना बजरंगी की सेहत ठीक नहीं थी, कोर्ट द्वारा नियुक्त डॉक्टर्स के पैनल ने उन्हें यात्रा करने से मना किया था। बावजूद इसके पुलिस ने साजिश के तहत पहले मुन्ना बजरंगी को फिट घोषित कराया और उसके बाद बागपत में दर्ज कराए गए फर्जी मामले की पेशी पर हाजिर करने के लिये बागपत जेल ले गए। जहां उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, कि उनके पति की हत्या की साजिश लंबे समय से चल रही थी, इसके लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी थी। सीमा ने मांग की कि पूरी साजिश का खुलासा होना बेहद जरूरी है, इसलिए वे प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करती हैं कि इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए तभी पूरी हकीकत से पर्दा उठ सकेगा।

 10 दिन पहले की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीती 29 जून को सीमा सिंह ने लखनऊ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पति मुन्ना बजरंगी की हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने बताया था कि उनके पति उनके पति के फर्जी एनकाउंटर की साजिश एसटीएफ में तैनात एक बड़े अधिकारी और कुछ प्रभावशाली राजनेता मिलकर रच रहे हैं। सीमा ने बताया था कि कोर्ट के आदेश पर गठित एम्स के डॉक्टरों का बोर्ड मुन्ना का इलाज कर रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा के लिये अनफिट घोषित कर रखा है। बावजूद इसके दिन में तीन-तीन बार बाहर के डॉक्टरों के पैनल से उनका मेडिकल कराया जा रहा है।

जानकारी मुन्ना बजरंगी को दे दी
दरअसल, उन्हें फर्जी ढंग से फिट घोषित कर जेल से बाहर निकालकर एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है। सीमा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया था कि बीती 9 मार्च को भी मुन्ना बजरंगी की हत्या की कोशिश की गई थी। उन्होंने बताया था कि एसटीएफ कानपुर यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर घनश्याम यादव ने झांसी जेल में बंद कमलेश के जरिए मुन्ना बजरंगी को खाने में जहर देने की साजिश रची। लेकिन, कमलेश ने एसटीएफ इंस्पेक्टर की इस मंशा की जानकारी मुन्ना बजरंगी को दे दी थी।

डाॅन मुन्ना बजरंगी की 'बागपत जेल' में गोली मारकर हत्या, पत्नी ने पहले ही जताया था शक

हां मैंने मारा मुन्ना बजरंगी को

Crime News inextlive from Crime News Desk