- रिमांड पर लेने के बाद अपराधी ने किया खुलासा

PATNA CITY : खाजेकलां के छत्ता तल के रहने वाले अभिषेक उर्फ मुन्ना दास के मर्डर की गुत्थी सुलझ गई है। अपराधियों ने मुन्ना का मर्डर पुराने विवाद के कारण किया था। दरअसल इस मर्डर केस के आरोपियों में से एक आशुतोष शर्मा उर्फ आशु ने पटना सिटी कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद चौक थाने की पुलिस ने कोर्ट में उसे रिमांड पर लेने की अपील दायर की थी। कोर्ट ने आशुतोष ब्8 घंटे की रिमांड मंजूर कर ली। इसके बाद आशुतोष को चौक थाना लाया गया जहां पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की। इस दरम्यान आशुतोष ने पुलिस को बताया कि मर्डर से एक महीना पहले मुन्ना का ड्राइवर दिलीप से एक मैरेज पार्टी के दौरान विवाद हो गया था। इसमें मुन्ना ने दिलीप की जमकर पिटाई कर दी थी। इसके साथ ही करीब एक साल पहले राजू गोप से भी उसका मारपीट हुआ था।

मिलकर बनाया प्लान

पूछताछ के दौरान आशुतोष ने बताया कि राजू और दिलीप ने मिलकर मुन्ना को मारने का प्लान बनाया था। इसमें वो शामिल था। मर्डर करने से पहले सभी ने खूब शराब पी थी। उस समय भी मुन्ना का सभी से झगड़ा हुआ। इसके बाद ही उसका मर्डर कर दिया गया। इस मामले के बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं। गौरतलब है कि 7 जनवरी की रात अपराधियों ने मिरचाई गली में मुन्ना का सिर ईट और पत्थर से कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। 8 जनवरी की सुबह पुलिस को उसकी डेडबॉडी लावारिस हालत में मिली थी।