- जांच टीम जाने के बाद दोनों पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात

USNAGAR: पूर्व प्रधान के कार्यो को लेकर लंबे समय से जारी विवाद मंगलवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। शिकायतकर्ता ने पूर्व प्रधान के देवर पर धारदार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

पूर्व प्रधान पर लगाया गबन का आरोप

गांव के ही प्रेम सिंह आदि द्वारा ग्रामसभा टांडा अमीचंद की पूर्व प्रधान साधना राठौर के ऊपर विकास कार्यो में गबन के आरोप लगाकर शिकायत की। शिकायत की जांच करने के लिए मंगलवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी अभय सक्सेना व जेई कमल सिंह की टीम गांव पहुंची और स्कूल में बैठक कर शिकायत के बाबत लोगों के बयान दर्ज कर रही थी। इसी बीच पूर्व प्रधान पक्ष व शिकायतकर्ता प्रेम सिंह के पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख टीम निर्धारित समय से पूर्व ही अपना काम पूराकर वापस चली गई। टीम के जाते ही पूर्व प्रधान व शिकायतकर्ता प्रेम सिंह पक्ष के लोगों में झड़प शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि इसी बीच प्रेम सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान साधना राठौर के चचेरे देवर जसपाल उर्फ जस्सा (26) पुत्र मोती सिंह के पेट में परखी (बोरे से गेहूं इत्यादि निकालने में प्रयोग होने वाली लोहे का नुकीला औजार) घोंप दिया और मौके से फरार हो गया। इधर, अस्पताल ले जाते वक्त जसपाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत के बाद पूरे गांव में तनाव हो गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। पीडि़त पक्ष के लोगों में आक्रोश फैल गया और काफी संख्या में लोग शव लेकर कोतवाली जा पहुंचे, जहां हमलावरों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा काटा गया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर लोगों को शांत किया। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।