छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: हत्यारोपित निलंबित दरोगा मनोज गुप्ता को सोमवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अपर्णा कुमारी के न्यायालय में सोनारी पुलिस ने हथकड़ी लगा प्रस्तुत किया। पूछताछ की कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस ने कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर मनोज गुप्ता की सर्विस रिवाल्वर, घर से बरामद 19 कारतूस, छह खोखा, खून से सने कपड़े समेत अन्य प्रदर्श जो साक्ष्य के रूप में जब्त किया गया था। उसे न्यायालय को सीलबंद कर सौंपा गया। कोर्ट में आरोपित के अधिवक्ता समेत कई परिचित पहुंचे थे। इससे पुलिस आरोपित की महात्मा गांधी अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई गई। मनोज गुप्ता को साथ लेकर मुख्यालय दो के डीएसपी अरविंद कुमार, सोनारी, जुगसलाई और आजादनगर थाना के इंस्पेक्टर लेकर पहुंचे थे। बता दे कि मनोज गुप्ता ने सोनारी नौलखा अपार्टमेंट अपने फ्लैट में 26 जुलाई की सुबह पत्‍‌नी पूनम गुप्ता, पत्‍‌नी के मुंहबोले भाई चंदन और चंदन की मां सीमा देवी को गोली मार फरार हो गया था। मौके पर सीमा देवी की मौत हो गई थी। फरारी के 72 घंटे बाद आरोपित दरोगा ने 28 जुलाई को एसएसपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पत्‍‌नी और चंदन गुप्ता टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल है। सीमा देवी पटना मीठापुर की रहने वाली थी। दरोगा के खिलाफ उसकी पत्‍‌नी ने हत्या, हत्या की नीयत से गोली मार जख्मी करने और आ‌र्म्स एक्ट का मामला सोनारी थाना में दर्ज कराया था।