-तालाब के किनारे पड़ा था शव, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

BAREILLY: अक्षर विहार तालाब के पास अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अधेड़ के मुंह से खून निकल रहा था। शव मिलने की सूचना पर कैंट और कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अधेड़ के सिर में चोट के निशान हैं और जहर के लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टर्स ने विसरा प्रिजर्व कर लिया है। यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है। अक्षर विहार के पास करीब एक वर्ष पहले भी पेंटर की हत्या कर शव फेंक दिया गया था।

पॉकेट में मिले 2 हजार रुपए

पुलिस के मुताबिक कैंट जाने वाली मेन रोड पर चर्च के आगे अक्षर विहार के अंदर अधेड़ का शव पीठ के बल पड़ा था। वेडनसडे सुबह जब काम करने वाले पहुंचे तो उन्होंने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कपड़ों की तलाश की तो उसमें से 2 हजार रुपए मिले लेकिन कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला। वहां से गुजरने वाले लोगों ने भी देखा लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को रोड किनारे कुछ दवाइयों के रैपर मिले हैं लेकिन जिस जगह पर लाश मिली वह टूटी रेलिंग के अंदर जाकर है। शव तालाब के पानी से बिल्कुल सटा हुआ पड़ा था। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि वह शख्स कौन था, जो तालाब परिसर के अंदर गया। क्या उसने सुसाइड किया तो उसने यह जगह क्यों चुनी या फिर उसे किसी ने जहर दे दिया। उसके सिर में क्या चोट गिरने से लगी। पुलिस इन सभी सवालों के जवाब तलाश रही है।