-20 जून को नहर में मिला था अयान का शव

-दोस्त और कबाड़ी से पूछताछ के बाद खुलासे के करीब पहुंची पुलिस

बरेली : अयान हत्याकांड की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। अयान के एक दोस्त और एक कबाड़ी से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जिनके आधार पर पुलिस हत्यारे को तलाश कर रही है। पुलिस का मनाना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा।

18 जून से था गायब

बीते 18 जून को थाना कैंट के नकटिया चेतना कॉलोनी निवासी अयान सैफी रात नौ बजे एक्टिवा से नकटिया के एक होटल पर चिकन लेने गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। 20 जून को उसका शव बिथरी चैनपुर के उड़ला जागीर गांव की नहर में पड़ा मिला। इस मामले में कैंट पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ केस दर्ज किया था। दो दिन पहले कैंट पुलिस ने अयान के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक कबाड़ी को भी हिरासत में लिया। अयान के दोस्त ने पुलिस को बताया कि इसी कबाड़ी को अयान की स्कूटी बेची गई थी। हालांकि पुलिस को अयान की स्कूटी नहीं मिली है। पूछताछ में कबाड़ी ने पुलिस को अयान के दो और दोस्तों के नाम भी बताए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। इंस्पेक्टर कैंट अवनीश यादव ने बताया कि मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।