युवक को घर बुलाकर पड़ोसी मांग रहा था रुपये, न देने पर तमंचा सीने पर सटाकर मारी गोली

जगदीशपुरा के बिचपुरी गांव का मामला, वारदात के बाद फरार हुआ आरोपित

आगरा। तीन हजार रुपये के लिए पड़ोसी ने युवक को अपने घर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया। परिजनों ने जगदीशपुरा थाने में मुकदमा लिखाया है।

हैंडीक्राफ्ट कारखाने में करता था काम

बिचपुरी निवासी 20 वर्षीय दीपक पुत्र मदनलाल हैंडीक्राफ्ट कारखाने में काम करता था। भाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर दीपक घर में था। पड़ोसी दीपू पुत्र मान सिंह उसे अपने घर बुलाकर ले गया। वहां ले जाकर वो दीपक से तीन हजार रुपये उधार मांग रहा था। उसने देने से मना कर दिया। इस पर वह तमंचा लेकर आ गया।

गोली मारने की धमकी

दीपक पर तमंचा तानकर कहने लगा कि अगर, रुपये नहीं दिए तो वह उसे गोली मार देगा। दीपक ने उसे रुपये देने से मना कर दिया। उसने कहा कि पहले कई बार वह रुपये दे चुका है। उन्हें वापस करने में परेशान करते हो। इस पर दीपू ने उसके सीने पर तमंचा लगा दिया और बोला कि गोली मार दूंगा। दीपक ने सोचा वो मजाक कर रहा है, उसने कह दिया कि मार के दिखा दे। तभी दीपू ने दीपक के सीने पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पास में रहने वाला रॉकी वहां पहुंचा। दीपक लहूलुहान हालत में दीपू के घर में पड़ा था।

आरोपी हुए फरार

दीपू और उसका भाई घर से फरार हो गया। परिजन भी वहां पहुंच गए। परिजन उसे एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन जगदीशपुरा थाने पहुंच गए। उन्होंने दीपू और उसके भाई केके के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखाया है। सीओ लोहामंडी चवन सिंह चावड़ा ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

पिता के साथ लौटा था खेत से

दीपक अपने पिता मदनलाल के साथ दोपहर में खेत से लौटा था। तभी दीपू आकर उसे बुला ले गया। इसके बाद हत्या कर दी। घर में कोहराम मचा है।