- पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

dehradun@inext.co.in

BAHADRABAD : दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद बाईपास के पास झाडि़यों में एक युवती का शव मिला. युवती के सिर पर चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टया हत्या करने के बाद शव झाडि़यों में फेंका गया है. पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए जांच शुरू कर दी है.

शव की नहीं हुई शिनाख्त

पुलिस के मुताबिक बहादराबाद बाईपास के पास झाडि़यों में राहगीरों ने एक युवती का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की. युवती के सिर पर चोट लगी थी और काफी खून निकला हुआ था. ऐसा लग रहा था कि भारी चीज से सिर पर हमला कर युवती की हत्या की गई है. पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मगर कोई भी व्यक्ति को पहचान नहीं कर सका. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. युवती कौन है, कहां की निवासी है और उसकी हत्या कब, किसने और क्यों की है, पुलिस को इन तमाम सवालों के जवाब ढूंढने होंगे. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने सीओ कनखल विजेंद्र दत्त डोभाल के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया है. युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष है. आसपास कई कॉलेज व इंस्टीटयूट होने के चलते यह संभावना भी जताई जा रही है कि वह किसी शिक्षण संस्थान की छात्रा हो सकती है. पुलिस फिलहाल उसकी पहचान कराने में जुटी है. बहादराबाद थानाध्यक्ष राजीव उनियाल ने बताया कि शिनाख्त के लिए युवती की फोटो आस पास के थानों को भेज दी गई है.