RANCHI: मुरी रेलवे स्टेशन के रिले रूम में आग लगने के बाद सिग्नल को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। लेकिन ट्रेनों के समय पर परिचालन में थोड़ा और टाइम लगने की उम्मीद है। ऐसे में कई ट्रेनों को 18 दिसंबर को कैंसिल कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं ताकि पैसेंजर्स को सफर के दौरान परेशानी न हो। आग लगने के कारण सिग्नलिंग सिस्टम पूरी तरह से बंद हो गई है। इस वजह से ही मुरी होकर चलने वाली ट्रेनों पर इसका प्रभाव पड़ा है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का परिचालन विशेष सावधानी के साथ कराया जा रहा है।

इन ट्रेनों का रूट बदला

-ट्रेन 18311 सम्बलपुर-मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 को सम्बलपुर से खुलने वाली हटिया-रांची-टोरी होते हुए जाएगी

-ट्रेन 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस 18 को खुलने वाली परिवर्तित मार्ग मुरी-पुरुलिया-चांडिलहोते हुए जाएगी

-ट्रेन 18612 मंडुवाडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 दिसंबर को मंडुवाडीह से खुलने वाली परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होते हुए आएगी

-ट्रेन 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस 17 को नई दिल्ली से खुलने वाली परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होते हुए आएगी

आज ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

-ट्रेन 15662 कामख्या-रांची एक्स्प्रेस दिना 17 को कामख्या से कैंसिल

-ट्रेन संख्या 15661 रांची-कामख्या एक्स्प्रेस

-ट्रेन 68041, 68042 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर

-ट्रेन 68035, 68036 टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर

-ट्रेन संख्या 68085, 68086 खड़गपुर-रांची मेमू पैसेंजर

-ट्रेन 58662, 58661 हटिया-टाटा पैसेंजर

-ट्रेन 58026, 58025 हटिया-खड़गपुर पैसेंजर -ट्रेन 63598, 63597 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर

ये टेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट

-ट्रेन 63596 आसनसोल-बोकारो मेमू पैसेंजर दिनांक 17 को आसनसोल से खुलने वाली ट्रेन को कोटशिला स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी तथा कोटशिला-मुरी के बीच परिचालन कैंसिल

-ट्रेन 63595 बोकारो-आसनसोल पैसेंजर 18 को खुलने वाली कोटशिला स्टेशन से ही खुलेगी तथा मुरी कोटशिला के बीच परिचालन कैंसिल