मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड के दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी को कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि गायक के प्रवक्ता ने की। बप्पी लहरी की ओर से, प्रवक्ता ने बताया, "अत्यधिक सावधानियों के बावजूद, दुर्भाग्य से बप्पी लहरी ने कोविड 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। वह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। वह डाॅक्टरों की निगरानी मे है। बप्पी दादा का परिवार उन सभी से अनुरोध करता है जो उनके संपर्क में आए थे। वह एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करवा लें।

कई मशहूर गाने दिए बप्पी लहरी ने
बप्पी लाहरी को वारदात, डिस्को डांसर, नमक हलाल, डांस डांस, कमांडो, साहेब, गैंग लीडर, सैलाब और शराबी में अपने कामों के लिए जाना जाता है और वह 1980 और 1990 के दशक में अपनी संगीत रचनाओं के लिए बेहद लोकप्रिय थे।

कई स्टार कोरोना की चपेट में
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसमें आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन तक के नाम शामिल हैं। यही नहीं पिछले साल तो अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी पाॅजिटिव हुए थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk