सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने सोमवार को इस बात से इनकार किया कि उनका गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के साथ किसी तरह का अफेयर था। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में रविवार को दावा किया गया कि एलोन मस्क का गूगल के को- फाउंडर की पत्नी के साथ अफेयर है। जिसके कारण इस साल की शुरुआत में उनका अपनी पत्नी से तालाक हो गया था और दोनों अरबपतियों की दोस्ती टूट गयी थी।

तीन साल में सिर्फ दो बार देखा

इस मामले में सफाई देते हुए मस्क ने ट्वीट में कहा कि यह एक बीएस है। सर्गेई और मैं दोस्त हैं और कल रात एक साथ एक पार्टी में थे! मैंने निकोल को तीन साल में केवल दो बार देखा है। दोनों बार कई अन्य लोगों के साथ। हमारे बीच कुछ भी रोमांटिक नहीं है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार मस्क और शनहान का अफेयर कथित तौर पर मियामी में 'आर्ट बेसल' इवेंट में हुआ था। बता दें कि ब्रिन और शानहन अलग होने के बावजूद एक साथ रह रहे हैं। कथित तौर पर कोविड लॉकडाउन के दौरान उनका रिश्ता तनावपूर्ण हो गया था।

ब्रिन और मस्क थे करीबी दोस्त

ब्रिन और मस्क करीबी दोस्त थे, लेकिन अफेयर के बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई। ब्रिन ने कथित तौर पर अपने सलाहकारों को मस्क की कंपनियों से अपने व्यक्तिगत निवेश को बेचने के लिए कहा है। इस महीने की शुरुआत में रिपोर्टें सामने आयी कि मस्क ने दिसंबर में सरोगेसी के माध्यम से ग्रिम्स के साथ एक दूसरे बच्चे का स्वागत करने से कुछ हफ्ते पहले नवंबर 2021 में अपने ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक के एक शीर्ष कार्यकारी शिवोन जिलिस के साथ गुप्त रूप से जुड़वाँ बच्चे पैदा किए थे। मई में एक पूर्व स्पेसएक्स फ्लाइट अटेंडेंट ने मस्क से जुड़ी एक घटना के बारे में चुप रहने के लिए कंपनी पर $ 250,000 का भुगतान करने का आरोप लगाया था।

International News inextlive from World News Desk