नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में कल एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने अाया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कल इमाम और मौलवी समेत करीब 12 लोगों का एक समूह सीएम से मिलने पहुंचा था। इनकी मांग थी कि वक्फ बोर्ड के स्टॉफ की सैलरी बढ़ाई जाए। मौलवी के इस समूह में 39 वर्षीय मोहम्मद इमरान नाम का शख्स भी शामिल था।

आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ

पुलिस उपायुक्त नुपूर प्रसाद ने बताया कि मोहम्मद इमरान के मुख्यमंत्री कार्यालय में घुसने से पहले जब जांच हुई थी तो उसकी पर्स से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। ऐसे में पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ है। इमरान ने पूछताछ में पुलिस काे बताया कि वह सेलामपुर में रहता है और करोल बाग में बावली वाली मस्जिद की देखभाल करता है।

दान बॉक्स में कारतूस मिला था
करीब तीन महीने पहले उसे एक दान पेटी में यह कारतूस मिला था। ऐसे में उसने उसे यमुना में फेंकने के लिए अपने पर्स में रख लिया था, लेकिन बाद में भूल गया । बता दें कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय में मिर्ची पाउडर फेंके जाने का मामला सामने आया था। सीएम केजरीवाल के साथ यह घटना लंच के लिए दोपहर ऑफिस से निकलने के समय हुई थी।

सीएम केजरीवाल बोले, विकास कार्य होंगे तेज, रखेंगे नजर करेंगे निरीक्षण

राफेल डील : ओलांद के बयान से घिरी मोदी सरकार, केजरीवाल ने पीएम से पूछे तीन बड़े सवाल

National News inextlive from India News Desk