बड़ी संख्या में हिंदू मेहमानों को आमंत्रित किया
सुल्तानपुर-यूपी (प्रेट्र)। सुल्तानपुर के बागसराय गांव निवासी मोहम्मद सलीम ने बीती 29 अप्रैल को अपनी बेटी जहाना बानो का निकाह यूसुफ मोहम्मद के साथ किया है। इस दौरान मोहम्मद सलीम ने अपनी बेटी के निकाह में हिंदुओं के लिए स्पेशल कार्ड छपवाकर उसे यादगार बना दिया। हर तरफ उसके निकाह की चर्चा हो रही है। मोहम्मद सलीम के बेटे आजाद ने पीटीआई को बताया कि उसके यहां हिंदू परिवारों के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। ऐसे में उसके पिता ने बहन के निकाह में बड़ी संख्या में हिंदू मेहमानों को आमंत्रित किया था।

हिंदुओं के कार्ड को इस तरह से बनाया स्पेशल
खास बात तो यह है कि इसके लिए उन लोगों ने दो तरह के कार्ड छापवाए थे। इसमें अपनी पारंपरिक इस्लामी शैली में मुस्लिम मेहमानों के लिए लगभग 250 से 300 कार्ड थे। वहीं हिंदू मेहमानों के लिए करीब 130 से 140 कार्ड उनके रिवाजों के हिसाब से छपवाए गए थे। हिंदुओं के लिए छपे स्पेशल कार्डों में राम और सीता की तस्वीरें छपी थीं। इसके अलावा निमंत्रण कार्ड में नारियल, फूल, केले के पत्ते और फलों के साथ कलश, पूजा थाली और मिट्टी के दिए की भी तस्वीर छपी थी। पूरे परिवार ने मिलकर इस तरह से कार्ड छपवाने का प्लान किया था।

हिंदू और मुस्लिमों के बीच अंतर को दूर हो सकता

आजाद ने बताया कि इस अनोखी पहल को लेकर उनके रिश्तेदारों, दोस्तों या फिर दूल्हे के परिवार की ओर से कोई आपत्ति नहीं थी। ऐसे में जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनका परिवार भविष्य में भी होने वाले कार्यक्रमों में इसका पालन करेगा तो उन्होंने काह कि इसमें किसी तरह की कोई बुराई नहीं है। वहीं मोहम्मद सलीम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके इस कदम से हिंदू और मुस्लिमों के बीच अंतर को दूर हो सकता है। यह मेरे हिंदू भाइयों के लिए एक सद्भावना है। अगर हम उनके देवताओं का सम्मान करते हैं, तो वे निश्चित रूप से मुस्लिम समुदाय का सम्मान करेंगे।

पता नहीं आपसे बड़ी है या छोटी लेकिन हां आज से 26 साल की हो गई, महाराष्ट्र में चली थी दुनिया की पहली महिला स्पेशल ट्रेन

मौसम विभाग की चेतावनी उत्तर भारत से फिर टकरा सकता है तूफान, ये राज्य होंगे अधिक प्रभावित

National News inextlive from India News Desk