-2010 में भोजपुर के तत्कालीन डीएम ने सड़क बनाने पर रोक लगा दी थी

patna@inext.co.in

PATNA : हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान जस्टिस राकेश कुमार ने आरा नगर निगम को फटकार लगाई है और कहा है कि तीन हप्ते के अंदर यह बतायें कि मीरा कुमार को पैसा कैसे देंगे.

निगम ने बना दी सड़क

आरा नगर निगम क्षेत्र के चंदवा मुहल्ला में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के लगभग तीन कट्ठे जमीन पर आरा नगर निगम ने सड़क बना दिया है. आरा नगर निगम ने लैंड एक्वीजीशन के नियमों का पालन भी नहीं किया. जबकि ख्0क्0 में भोजपुर के तत्कालीन डीएम ने इस जमीन पर सड़क बनाने से रोक लगा दी थी. लेकिन निगम ने ख्0क्ख् में सड़क बना ही दी और मीरा कुमार से इजाजत भी नहीं ली. इसके बाद मीरा कुमार ने अपने पावर ऑफ अटर्नी मुक्तिनाथ तिवारी की तरफ से रिट दायर किया. रिट में कोर्ट ने फैसला दिया कि मीरा कुमार को कंपनसेशन दिया जाय. लेकिन कोर्ट के आदेश न मानते हुए नगर निगम ने यह दलील दी कि जमीन पर टाइटिल चल रहा है इसलिये कंपनसेशन नहीं दिया जा सकता है. इसके बाद मीरा कुमार की तरफ से अवमानना दायर किया गया. इसी मामले में हाई कोर्ट ने आरा नगर निगम से कहा है कि तीन हप्ते के अंदर यह बतायें कि कैसे पैसा देंगे.