आगरा। ट्रांसफर के लिए अब रेलवे कर्मचारियों को वर्षो इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर म्यूचुअल ट्रांसफर शुरू होने से कर्मचारियों को मनमुताबिक तैनाती मिल सकेगी। नए निर्देश के अनुसार आवेदन करने के 15 दिन बाद कर्मचारी की पोस्टिंग कर दी जाएगी। आगरा डिवीजन में दर्जन भर कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा।

जीएम को भेजा लैटर

इस बारे में रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर स्थापना एमके मीना ने सभी जीएम को पत्र भेजकर वर्षो से लम्बित फाइलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर ने 30 सितंबर तक ऐसे मामलों को निपटाने के निर्देश दिए हैं। अंतिम रिपोर्ट पांच अक्टूबर तक बोर्ड को भेजी जानी है। दरअसल, म्यूचुअल ट्रांसफर दो कर्मचारियों की आपसी सहमति से होता है। रेलवे में ऐसे तमाम मामले वर्षो से लंबित पड़े हैं। एनसीआरईएस के सहायक शाखा सचिव हरिओम भारद्वाज का कहना है कि फैसले से कर्मचारियों में खुशी है। वहीं, आगरा के मंडल के एडीआरएम डीके सिंह ने बताया कि हमारे यहां दर्जन भर कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।