मुजफ्फरपुर (बिहार) (एएनआई)। बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एनएच-28 पर एक स्कॉर्पियो कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर भयानक टक्कर हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत तो ऑन स्पाॅट हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार हो रहा है। वहीं मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इस दर्दनाक जानकारी मिलते ही पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर रवाना हुआ और वहां राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने भी हादसे के शिकार लोगों को निकालने में मदद की।

हादसा किन वजहों से हुआ अभी इसका पता नहीं चल पाया

पुलिस के मुताबिक हादसा किन वजहों से हुआ अभी इसका पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल की जांच कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि इसके पहले भी कल मुजफ्फरपुर जिले के थाना क्षेत्र के जारंग एनएच 57 स्थित लाइन होटल के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक और स्काॅर्पियो में टक्कर हो गई। इससे स्कॉर्पियो सवार पति-पत्नी की मौत हो गई व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। कहा जा रहा है कि इस हादसे में स्कॉर्पियो खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि स्काॅर्पियों ड्राइवर को सुबह के समय हल्की नींद आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ।

National News inextlive from India News Desk