-'मेरा शहर-मेरी पहल' जरूरतमंद बच्चों की करेगा अध्ययन में मदद

-नशामुक्ति, छात्रवृत्ति, स्किल डेवलेपमेंट और रोजगार के मुहैया होंगे अवसर

Meerut: मेरठ के युवाओं को दिशा और दशा देने का काम अब संस्था 'मेरा शहर-मेरी पहल' कर रही है। विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे 9-12 तक के छात्र-छात्राओं को नशाखोरी से मुक्ति दिलाने, ट्यूशन-कोचिंग, लाइब्रेरी, स्किल डेवलेपमेंट और स्कॉलरशिप मुहैया कराने का काम की संस्था करेगी। इस संबंध में शनिवार को संस्था के कार्यालय (कमिश्नर आवास) पर पत्रकारों को मिसेज कमिश्नर प्रीति सिन्हा ने जानकारी दी।

ये सुविधाएं मिलेंगी

-कैरियर काउंसिलिंग एवं प्रेरणादायक व्याख्यान देकर बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

- कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए 9-12वीं के छात्रों को मार्गदर्शन मिलेगा।

-छात्रवृत्ति योजना

-छात्रों का चारित्रिक एवं व्यक्तित्व विकास, नशाखोरी, बुरी आदतों से मुक्ति दिलाई जाएगी।

-शिक्षकों के लिए ओरियेन्टश्ेान कार्यक्रम

- दिल्ली रोड स्थित केके इंटर कॉलेज में बुक-बैंक की व्यवस्था की गई है।

-केके इण्टर कॉलेज, करन पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों में अध्ययन केन्द्रो की स्थापना की जा रही है।

-स्कूलों में पढा़ई के अतिरिक्त कला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण, आर्ट ऑफ लिविंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

---

संपर्क सूत्र

वेबसाइड

www.mycitymyinitiative.com

ई-मेल

mcmipankh@gmail.com

मोबाइल नंबर

7088007077

बनी कोआर्डीनेटर समिति

मेरा शहर-मेरी पहल की ओर से संचालित महत्वाकांक्षी योजना में मिसेज कमिश्नर प्रीति सिन्हा, को-ऑर्डिनेटर डॉ। रचना पाठक, को-काऑर्डीनेटर्स डॉ। पूनम देवदत्त, डॉ। इन्द्रजीत सिंह, डॉ। विवेक त्यागी, डॉ। कशिका जैन, डॉ। कौसर जहां, मनीष सैनी, एसके शर्मा आदि प्रमुख भूमिका में है।

--

मेरठ के निवासियों से हमारी अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी मदद करें। युवाओं को दिशा देने के लिए यह कैंपेन माइल स्टोन साबित होगी।

-प्रीति सिन्हा, एमसीएमआई, मेरठ