- आईनेक्स्ट एक्टीविटी 'माई फैमली सुपर फैमली' में बच्चों ने दिखाया उत्साह

- डिवाइन हार्ट स्कूल में एक्टीविटी का हुआ शानदार आयोजन

ALLAHABAD: बच्चों के लिए उनकी फैमली सबसे खास होती है। ऐसे में जब बच्चों को अपनी फैमली की खूबियां बताने का मौका मिले, तो उनके लिए ये अलग एक्सपीरियंस होता है। आईनेक्स्ट की ओर से बच्चों के लिए आयोजित एक्टीविटी 'माई फैमली सुपर फैमली' में बच्चों ने शानदार तरीके से अपनी फैमली की खूबियों को शब्दों में बयां किया। डिवाइन हार्ट स्कूल में आयोजित एक्टीविटी में क्लास थर्ड से लेकर फिप्थ तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। बच्चों ने असरदार स्लोगन लिखकर अपनी फीलिंग्स बयां की।

रिया यादव बनी विनर

आईनेक्स्ट माई फैमली सुपर फैमली कांटेस्ट के दौरान बेस्ट थ्री स्टूडेंट्स का चयन किया गया। इसमें रिया यादव को पहला पुरस्कार मिला। जबकि दूसरे व तीसरे नम्बर पर क्रमश: साइमा बिस्वास क्लास फिप्थ व रिया पाण्डेय क्लास थर्ड रही। विनर्स को स्कूल के डायरेक्टर आकाश गुप्ता ने पुरस्कृत किया। एक्टीविटी में स्कूल के कुल 80 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। स्कूल के डायरेक्टर ने आईनेक्स्ट की एक्टीविटी के बारे में कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है और वे सही दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित होते है। उन्होंने आईनेक्स्ट को एक्टीविटी के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराने की बात कही।

इन्होंने मारी बाजी

-रिया यादव को पहला पुरस्कार

- दूसरे व तीसरे नम्बर पर क्रमश: साइमा बिस्वास क्लास फिप्थ व रिया पाण्डेय क्लास थर्ड रही.ं