कुछ अलग थी मेरी लाइफस्टाइल

सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा रिलीज होन के बाद अपने जीवन से जुड़े छुए अनछुए पहलुओं पर बात की. इन पहलुओं में सचिन ने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के बारे में भी अहम बातों का खुलासा किया. सचिन ने कहा, "मैं प्रतिभा के बारे में बात नहीं करूंगा, क्योंकि उसका निर्धारण करना मेरा काम नहीं है... लेकिन अगर हम फर्क की बात करें तो मैं कहूंगा कि उसकी जीवनशैली अलग थी..." इस इंटरव्यू में सचिन ने कांबली के बारे में जितना हो सके उतना कम बोलने की कोशिश की. इससे पहले भी सचिन ने कभी भी कांबली के बारे में खुलकर बात नही की है.

जमीन पर नही थे कांबली के पैर

इसके साथ ही सचिन ने कांबली के बारे में एक खास बात को दुनिया के सामने ला दिया. सचिन ने कहा, "हम अलग-अलग स्वभाव के व्यक्ति थे और हमने अलग-अलग हालात का सामना अलग-अलग तरीके से किया... मेरे मामले में परिवार की नजरें हमेशा मुझ पर थीं, जिससे मेरे पैर हमेशा जमीन पर रहे... मैं विनोद के बारे में नहीं कह सकता..." गौरतलब है कि सचिन और कांबली को असाधारण प्रतिभा का धनी माना जाता था. लेकिन सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्रतिभा को इस्तेमाल करके रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. वहीं कांबली अपने क्रिकेटिंग करियर में भारत के लिए सिर्फ 17 मैच की खेल सके.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk