छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: अगर किसी कॉलेज में एक संकाय की भी पढ़ाई होती है तो राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम से मूल्यांकन कराने के लिए नैक के पास 62, 500 रुपये और इसके साथ ही जीएसटी जमा करना होगा। अगर सभी संकाय की पढ़ाई होती है तो 92,500 प्लस जीएसटी देना होगा।

ये बातें कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में नैक को लेकर शुक्रवार को लगी कार्यशाला को संबोधित करते हुए नैक से विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ। अली इमाम व डॉ। अभिजीत भट्टाचार्य ने कही। इन दोनों विशेषज्ञों ने बताया कि नैक मूल्यांकन में टीम सबसे पहले छात्रों से दूरभाष पर कॉलेज के बारे में पता लगा लेती है। मूल्यांकन में कॉलेज के छात्र अहम भूमिका निभाते हैं। इस कारण प्रत्येक छात्रों का ईमेल व फोन नंबर फार्म भरते समय लिया जा रहा है। कॉलेज में जब नैक टीम पहुंचती है तो छात्रों से फीडबैक के आधार पर मूल्यांकन कार्य को पूरा करती है। बताया गया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों के मूल्यांकन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। लेकिन यह सही नहीं है। किसी भी कॉलेज का मूल्यांकन स्वीकृत पदों की संख्या, छात्र एवं शिक्षक अनुपात, टीचिंग लर्निग प्रोसेस पर फोकस रहता है। इसके बाद दस्तावेज की बारी आती है। इससे पूर्व नैक कार्यशाला का उद्घाटन केयू की वीसी प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती ने किया। उन्होंने नैक में हुए परिवर्तन, विविध चरण आदि की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कार्यों की व्याख्या करते हुए इसकी उपयोगिता को बताया।