sonil.dedhia@mid-day.com

MIDDAY: 2017 में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके खुद के काम करने की इच्छा को जाहिर किया था। उसके बाद उनको पांच फिल्में ऑफर हुई थीं। ठीक उसी तरह इस बार 8 महीने कैंसर से लड़कर वापस लौटीं एक्ट्रेस नफीसा अली सोढी ने भी फॉर्म में लौटने के लिए काम की गुहार लगाई है। हालांकि इस बात पर उनका कहना है कि उन्हें असल में काम की जरूरत नहीं है, बल्कि वो तो आठ महीने की बड़ी जंग के बाद अब अपनी जिंदगी की जीत को सेलिब्रेट करना चाहती हैं। मिड-डे से खास बातचीत में खुद उन्होंने खोले खुद के इस रूट पर लौटने के बड़े राज।

इंस्टाग्राम पर पोसट की शेयर

आपने इंस्टाग्राम पर फिल्मों में वापस लौटने की अपनी इच्छा को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। मैं काम की तलाश में नहीं हूं और न ही पैसों की कमी के कारण मुझे कोई काम चाहिए। मैंने ये लिखा है कि मुझे एक परफेक्ट स्क्रिप्ट की तलाश है। ये कहने से मेरा मतलब था कि मैं वापस मिली अपनी सेहत को सेलिब्रेट करना चाहती हूं और पूरी दुनिया को ये बताना चाहती हूं कि मैंने कैंसर के खिलाफ अपनी जंग को जीत लिया है।

तो फिर आपको किस तरह के रोल्स की तलाश है?

मैं फिल्म का हिस्सा सिर्फ एक्टिंग को एंज्वॉय करने के लिए बनना चाहती हूं। वैसे भी कहते हैं कि बिजी होना आपके लिए सबसे बड़ी दवा का काम करती है। मैं भी यही करना चाहती हूं। जल्द से जल्द ठीक होने के लिए बेहतर है कि अपने चारों ओर पॉजिटिव एनर्जी व लोगों की भीड़ लगा ली जाए। मैं बहुत ज्यादा काम का बर्डन नहीं चाहती। मेरे सिर पर बाल नहीं है और मैं विग भी नहीं पहन सकती। ऐसे में हो सकता है कि मुझे या तो किसी पेशेंट का रोल मिले या फिर किसी लाफ्टर कैरेक्टर का। अब क्योंकि मैंने अपने अब तक के करियर में कभी कॉमेडी की भी नहीं है, तो जाहिर तौर पर मेरा यही टैलेंट मेरी पर्सनालिटी को एक्सप्लोर करेगा।

अब दीपिका पर रंगोली ने निकाली भड़ास, कहा डिप्रेशन के नाम पर बटोर रही हैं पब्लिसिटी

आयुष्मान नहीं ने जबरन की 'आर्टिकल 15', डायरेक्टर के हाथ से छीनी थी सक्रिप्ट

इससे पहले नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स ने भी ऐसा ही किया था

इससे पहले नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स ने भी ऐसा ही किया था। वे सब बेहद सीरियस एक्टर्स हैं। जिन्होंने बहुत कम समय में ढेर सारी उपलब्धियां हासिल की। इनके पास तो वैसे भी काम की कोई कमी नहीं होनी थी। ये तो मिस्टर बच्चन की ग्रेटनेस थी कि उनको काम मांगने में कोई झिझक नहीं लगी। मुझे ऐसा लगता है कि सीनियर एक्टर्स को क्रेडिबल वर्क मिलना चाहिए। हमारा कल्चर बड़ों की रिस्पेक्ट करना सिखाता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk