डाॅ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद)।Nag Panchami Dainik Panchang 13 August 2021 शुक्रवार 13 अगस्त को पंचमी तिथि 13:43:57 तक तदोपरान्त षष्ठी तिथि है। पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता हैं तथा षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी हैं। आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं। शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें। यह तिथि समस्त शुभ कार्यों के लिए शुभ है तथा इस तिथि में ऋण किसी भी कीमत पर न दें। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवं गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

13 अगस्त 2021 दिन- शुक्रवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 05:32:00
सूर्यास्तः- सायं 06:29:00
विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं।
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- वर्षा ऋतु
मासः- श्रवण माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष
तिथिः- पंचमी तिथि 13:43:57 तक तदोपरान्त षष्ठी तिथि
तिथि स्वामीः- पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता हैं तथा षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी हैं।
नक्षत्रः- हस्त नक्षत्र 08:00:00 तक तदोपरान्त चित्रा नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव हैं तथा चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल जी हैं।
योगः- साध्य 13:45:20 तक
दिशाशूलः- शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 07:28:00 से 09:07:00 तक
राहुकालः- आज का राहु काल 10:46:00 से 12:25:00 तक
तिथि का महत्वः- यह तिथि समस्त शुभ कार्यों के लिए शुभ है तथा इस तिथि में ऋण किसी भी कीमत पर न दें।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Nag Panchami 2021 : नागपंचमी के दिन बन रहा है विशेष योग, काल सर्प दोष शांति के लिए करें ऐसे पूजन

Nag Panchami 2021: नागों से डरे नहीं उनके महत्व को समझें, जानें क्यों घर की नींव में रखे जाते हैं नाग-नागिन

Nag Panchami 2021: 13 अगस्त को मनाया जाएगा नाग पंचमी पर्व, जानें पूजन मूहूर्त

Nag Panchami 2021: इन 12 नागों के जप से मिटते हैं पाप, जानें क्यों नाग पंचमी पर होती है सांपों की पूजा

Nag Panchami 2021 Wishes, Images, Quotes: नाग-पंचमी पर इन मैसेज संग सभी को भेजें शुभकामनाएं और पाएं नाग देवता का आशीर्वाद