- अतिक्रमण हटाने को एसएसपी ने नगर आयुक्त को भेजा था पत्र

- नाले पर अतिक्रमण से हो रहा था जलभराव, सामान किया जब्त

बरेली : एसएसपी दफ्तर पर जलभराव की वजह बन रहे नाले से टयूजडे को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण साफ किया। नाला चोक कर रहे खोखे को जब्त कर लिया। वहां दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

दफ्तर में पहुंचता है नाले का पानी

एसएसपी आफिस परिसर में थोड़ी सी बारिश होने पर ही भीषण जलभराव हो जाता है। नाले का पानी भी कार्यालय में भर जाता है। इससे फरियादियों के साथ ही वहां का स्टाफ भी परेशान होता है। पुलिस ऑफिस के सामने बाउंड्री से सड़क के अंदर होकर कलेक्ट्रेट के सामने से होता हुआ सुलभ शौचालय के पास निकलने वाले इस नाले पर कई लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानें बना ली हैं। एसएसपी ने नाले का अतिक्रमण हटाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा था। नगर आयुक्त के आदेश पर टीम पहुंची और अतिक्रमण हटवाया गया।