- वरुणापार जोन में डीएम के नेतृत्व में नगर निगम व पुलिस ने चलाया अभियान

VARANASI

काशी को पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को नगर निगम संग पुलिस और प्रशासनिक अमला सड़क पर उतर आया। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए खुद डीएम सुरेन्द्र सिंह ने कमान संभाली। संयुक्त टीम ने वरुणापार जोन के तहसील रोड, भोजूबीर, मछली मंडी, सब्जी मंडी, महावीर रोड आदि जगहों पर करीब दो सौ दुकानों की जांच की। इस दौरान करीब 11 किलो पॉलीथिन जब्त की गई, जबकि दुकानदारों से 33400 रुपये बतौर जुर्माना वसूलना गया। भोजूबीर स्थित एक मिठाई की दुकान पर छिपाकर रखे गए पांच किलो से ज्यादा पॉलीथिन को देखकर डीएम का पारा गरम हो गया। डीएम ने उसे जब्त कराते हुए दुकानदार से 25 हजार जुर्माना वसूला।

ग्राहक पर लगा जुर्माना

इस दौरान एक पॉलीथिन में पान लेकर जा रहे एक बाइक सवार को डीएम ने रोका और दुकान का पता पूछा। फिर डीएम उक्त दुकान पर धमक पड़े। दुकानदार को कड़ी फटकार लगाते हुए उससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही पॉलीथिन लेकर जा रहे व्यक्ति से भी दो सौ रुपये चार्ज लिया। डीएम ने दुकानदारों को पॉलीथिन के नुकसान के बारे में जानकारी दी। साथ ही पब्लिक को पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की। अभियान में नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल, एसएसपी आनंद कुलकर्णी समेत अन्य अफसर थे।