नगर निगम टैक्स टीम ने बकाएदारी पर की कार्रवाई, झड़प

BAREILLY:

बड़े बकाएदारों से टैक्स वसूली के लिए नगर निगम ने डंडा चलाना शुरू कर दिया है। अपील व नोटिस के बावजूद शहर के बड़े बकाएदारों से टैक्स वसूली न होने पर नगर निगम ने सीलिंग की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। थर्सडे को नगर निगम के टैक्स विभाग ने सर्किट हाऊस चौराहा स्थित एक्सिस बैंक और रामपुर गार्डेन स्थित गंगाशील नर्सिग होम के हॉस्टल को टैक्स अदायगी न होने पर सीज कर दिया। एक्सिस बैंक पर 13.91 लाख और गंगाशील नर्सिग होम हॉस्टल पर 21.50 लाख रुपए का बकाया टैक्स है। निगम का दस्ता होली से पहले शहर के बड़े होटल्स में शुमार बरेली पैलेस, के बरेली व स्वर्ण टॉवर समेत बटलर प्लाजा पर वसूली अभियान चलाएगा।

आधा पेमेंट के बाद खुला बैंक

चीफ टैक्स असेसमेंट ऑफिसर राकेश कुमार सोनकर व टैक्स सुपरिंटेंडेंट आरपी सिंह की अगुवाई में अभियान की शुरुआत हुई। निगम वसूली टीम ने थर्सडे सुबह 8.10 बजे एक्सिस बैंक को सीज करने की कार्रवाई की। टीम के बैंक का मेन गेट सीज करते ही स्टाफ ने विरोध कर दिया। इस दौरान निगम टीम के साथ झड़प भी हुई। टीम ने बैंक के साथ ही एटीएम भी सीज कर दिए। सुबह 10 बजे कस्टमर्स का आना शुरू हो गया। इस पर बैंक की ओर से 6 लाख का चेक देकर बकाया आधा टैक्स 31 मार्च तक जमा करने का वादा किया। इस पर बैंक की सील खोल दी गई। वहीं सुबह 08.30 बजे गंगाशील नर्सिग होम का हॉस्टल भी सीज का दिया गया।