नालों वाले वा‌र्ड्स को लेकर गंभीर नहीं है नगर निगम प्रशासन

लूकरगंज वार्ड में हर साल होता है जलजमाव, जर्जर नाले की नहीं हुई मरम्मत

ALLAHABAD: आंधी-तूफान व बूंदा-बांदी के साथ प्री मानसून दस्तक देने को आतुर है। गर्मी से तो राहत मिल जाएगी, लेकिन दूसरी आफत के रूप में वॉटर लॉगिंग की समस्या मुंह बाए खड़ी होगी, इसकी प्रबल संभावना है। हर साल की तरह इस बार भी आशंका बनी हुई है कि बारिश हुई तो हमारा एरिया डूबेगा या फिर बचेगा। लोगों की इस आशंका को दूर करने के लिए नगर निगम कितना तैयार है, क्या है उसकी तैयारी इसी की पड़ताल के लिए हम इस कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं।

नालों का वार्ड है लूकरगंज

लूकरगंज एरिया को नालों वाला वार्ड कहा जाता है। यहां सबसे अधिक करीब 20-21 नाले हैं, जो भुसौली टोला पम्पिंग स्टेशन, कर्बला पुलिस चौकी के बगल में स्थित नाले से होते हुए ससुर खदेरी नदी में जाकर मिलते हैं। रास्ता ब्लॉक होने यानी नालों की सफाई न होने की वजह से बरसात के मौसम में पानी नहीं निकल पाता है। वाटर लॉगिंग से जिंदगी नर्क बन जाती है।

हर साल होता है जलजमाव

लूकरगंज वार्ड की स्थिति ये है कि बारिश के मौसम में यहां की पब्लिक घर से बाहर निकलने में डरती है। क्योंकि बारिश होते ही यहां सड़कों पर पानी लग जाता है। बस्तियों में पानी भर जाता है। रोड का पानी घंटे-दो घंटे बाद निकलता है, वहीं बस्तियों में तो कई-कई दिनों तक पानी जमा रहता है।

नहीं बिछी है सीवर लाइन

स्मार्ट सिटी इलाहाबाद का लूकरगंज एरिया वैसे तो पॉश एरिया माना जाता है, लेकिन इस पॉश एरिया में सीवर लाइन ही नहीं है। घरों से निकली गंदगी का आधा हिस्सा भुसौली टोला स्थित पम्पिंग स्टेशन तो आधा हिस्सा ससुर खदेरी नदी में जाता है।

इन नालों की नहीं हुई सफाई

मदनानी अस्पताल के पीछे वाला नाला

मध्याह्न नर्सिग होम के सामने वाला नाला

शिशु शिफ्ता सदन स्कूल के बाहर का नाला

लूकरगंज मैदान से लेकर मदनानी ढाल के नीचे तक का नाला

लूकरगंज मैदान से मछली बाजार तक का नया बना नाला

डा। अनिल शुक्ला के घर के सामने का नाला

लीडर प्रेस से मछली बाजार तक का नाला

मछली बाजार से कामधेनु गैस सर्विस वाला नाला

अम्बर गेस्ट हाउस के पीछे का नाला

पहलवान बीर बाबा मंदिर से करबला जीटी रोड तक का नाला

लाल बिहारी स्कूल के बाहर का नाला

महाशय का हाता से लूकरगंज मैदान तक का नाला

लूकरगंज मैदान से विट्ठल निवास तक का नाला

अग्रसेन इंटर कॉलेज से लीडर प्रेस तक का नाला

पूर्व सांसद के कार्यालय के सामने मस्जिद तक का नाला

केवल इन दो नालों की हुई सफाई

डा। बनर्जी से बेनीगंज मोड़ तक का नाला

खरबंदा सर्विस के सामने वाला नाला

फैक्ट फाइल

लूकरगंज की आबादी- करीब 60 हजार

वोटर - 17 हजार से अधिक

वार्ड में वाटर लॉगिंग की समस्या है। बरसात में मछली बाजार, झूलेलाल नगर सहित अन्य मोहल्लों में पानी भर जाता है। नालों की सफाई न हुई तो जल जमाव तय है। नया नाला प्रस्तावित है। मछली बाजार से जीटी रोड क्रास करके अंग्रेजों के जमाने का बना नाला व पुलिया ध्वस्त है। जिसे बनाया जाना है। काम प्रस्तावित है। फाइल तैयार है, नाले की मरम्मत होते ही समस्या दूर हो जाएगी।

विजय पुर्सवानी, पार्षद, लूकरगंज वार्ड