-बवाल के लिए भाजपा और संघ पर लगाया आरोप

- कहा नफरत की राजनीति करते है भाजपा

Meerut: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस-रालोद गठबंधन प्रत्याशी एवं सिने तारिका नगमा रविवार को मेरठ पहुंची। उन्होंने इस बवाल की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा और संघ ने बनारस में सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए मेरठ में माहौल खराब किया। नगमा ने कहा कि ऐसा करने से हिंदू और मुस्लिम दोनो ही समुदाय के लोग दहशतजदा हो जाएंगे और वोटों का धु्रवीकरण होगा।

सख्त कार्रवाई की जाए

नगमा ने कहा कि एक प्याऊ को लेकर लोग अगर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाएं तो यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। जितने भी लोग घायल हैं, उनका घटना में कोई रोल नहीं है। नगमा ने अस्पतालों में जाकर घायलों का हालचाल जाना और पीडि़त परिवारों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने मंडलायुक्त मनजीत सिंह तथा डीएम नवदीप रिणवा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।