सिटी में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद

VARANASI : सिटी में बेपटरी हुई कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर आयुक्त उमाकांत त्रिपाठी ने सोमवार को एटूजेड कंपनी को नोटिस भेजा है। इसके लिए बीते एक साल से मंथन चल रहा था। नोटिस भेजने की प्रक्रिया को पुख्ता करने के लिए उसे डाक के साथ ई-मेल और फैक्स के जरिए भी कंपनी के अधिकारियों को भेजा गया है। इसी के साथ कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी लेने वाली एजेंसी की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है। नगर आयुक्त उमाकांत त्रिपाठी के अनुसार एजेंसी की ओर से नोटिस का जवाब आने के बाद उचित कदम उठाया जाएगा। नोटिस में एजेंसी कंपनी व नगर निगम के बीच हुए अनुबंध की शर्तो को बिंदुवार दर्ज किया गया है। इसी को आधार बनाकर कंपनी ने कहां-कहां और कब-कब शर्तो का उल्लंघन किया है आदि पर केंद्रित रिपोर्ट तैयार की गई है। एटूजेड ने शहर में कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी ली थी। नगर निगम से विवाद के बाद कई महीनों पहले उसने काम बंद कर दिया था।