कानपुर। Namaste Trump 2020 PM Narendara Modi Address HIGHLIGHTS अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज पत्नी के साथ भारत आए हैं। दो दिवसीय भारत यात्रा में हमदाबाद पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप यहां पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो में भी शामिल हुए। इसके बाद मोटेरा स्टेडियम में एक सभा को संबोधित किया। स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से मुलाकात किया जब ट्रंप मोदी के साथ क्रिकेट स्टेडियम में एक बड़ी सभा को संबोधित किया।

यहां देखें पीएम मोदी की स्पीच

भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध और सहयोग की, 21वीं सदी के विश्व की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मेरा स्पष्ट मत है कि भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर है। : पीएमओ

भारत कईवर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है

पीएम ने अपने भाषण में यह भी कहा कि आज भारत एक साथ सबसे ज्यादा सैटेलाइट भेजने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ही नहीं बना रहा, आज भारत सबसे तेज Financial Inclusion करके भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है: पीएमओ

सबसे बड़ा सेनीटेशन प्रोग्राम भी चल रहा है

पीएम बोले आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ही नहीं है, आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम भी चला रहा है।आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क ही नहीं बन रहा। आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सेनीटेशन प्रोग्राम भी चल रहा है: पीएमओ

युवा शक्ति आकांक्षाओं से भरी हुई

पीएम ने कहा कि आज 130 करोड़ भारतवासी मिलकर न्यू इंडिया का निर्माण कर रहे हैं। हमारी युवा शक्ति आकांक्षाओं से भरी हुई है। बड़े लक्ष्य रखना, उन्हें प्राप्त करना, आज न्यू इंडिया की पहचान बन रहा है।

पीएम ने ट्रंप को धन्यवाद दिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद उनको सभी भारतीयों की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया।

सबसे बड़े लोकतंत्र में आपका दिल से स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपका दिल से स्वागत है। यह गुजरात है, लेकिन पूरा देश आपके स्वागत में उत्साही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट लेडी की तारीफ की
पीएम नरेंद्र मोदी बोले फर्स्ट लेडी मेलानिया, आपकी उपस्थिति हमारे लिए एक सम्मान की बात है। स्वस्थ और खुशहाल अमेरिका के लिए आपने जो काम किया है, वह उसका परिणाम दे रहा है। आपने बच्चों और समाज के लिए जो काम किया, वह सराहनीय है। #NamasteTrump

दोनों देशों की खासियत बताई

पीएम मोदी बोले, भारत-अमेरिका संबंध अब केवल एक और साझेदारी नहीं रह गए हैं। यह कहीं अधिक बड़ा और घनिष्ठ संबंध है। एक का मानना है कि लैंड आफ द फ्री और दूसरे का मानना है कि दुनिया एक परिवार है। एक को 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' पर गर्व महसूस होता है और दूसरे को 'एकता की प्रतिमा' पर गर्व महसूस होता है।

नमस्ते का अर्थ बहुत गहरा है

पीएम नरेंद्र मोदी: इस आयोजन के नाम का अर्थ - 'नमस्ते' बहुत गहरा है। यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक शब्द है - संस्कृत। इसका अर्थ है कि हम न केवल उस व्यक्ति को, बल्कि उसके अंदर की दिव्यता को भी सम्मान देते हैं। #NamasteTrump

इतिहास को दोहराया जा सकता

पीएम मोदी: मुझे लगता है कि आज हम इतिहास को दोहरा रहे है। 5 महीने पहले मैंने अपनी अमेरिकी यात्रा 'हाउडी मोदी' से शुरू की थी और आज मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रम्प' के साथ अपनी भारतीय यात्रा शुरू कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने मोटेरा स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय से शुरुआत की।

National News inextlive from India News Desk