- पेट्रोल पंपों के खिलाफ चला अभियान

- पंप के खिलाफ नहीं लिया गया एक्शन

- दो पंपों पर मिली घटतौली

LUCKNOW:

शनिवार को जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की केवल औपचारिकता निभाई। जहां घटतौली मिली वहां पर केवल नोजल सील करा लेकिन किसी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया।

विधायक के पंप को क्लीन चिट

जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को दो पंपों पर घटतौली पकड़ी और उनके यहां सिर्फ नोजल सील किए। जबकि उसी पेट्रोल पंप पर खड़ी अन्य मशीनों से तेल की सप्लाई होती रही। इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान एक विधायक के पंप की भी जांच करने के बाद उसे क्लीन चिट दे दी गई।

20 पंपों पर छापेमारी

अपर जिलाधिकारी आपूर्ति कृष्ण मोहन के अनुसार राजधानी के विभिन्न इलाकों में कुल बीस पंपों पर छापेमारी की गई। सिर्फ दो जगह ही घटतौली सामने आई। मोहनलालगंज और महानगर स्थित पंपों पर एक लीटर में 40-40 मिलीलीटर तेल कम पाया गया। दोनो ही पंपों के उन नोजल को सील कर दिया गया है।

एसएसआर में लगी हैं 11 मशीनें

आज के इस अभियान में छापेमारी टीम को सर्वाधिक समय इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित एसएसआर फिलिंग स्टेशन पर लगा। यहां पर कुल 11 मशीनें हैं। इस पंप पर भी टीम को किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली।