- लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने जारी की चेतावनी

- फर्जी लोगों और एजेंसियों से बचने की दी गई सलाह

LUCKNOW

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोग और एजेंसियां मोटी रकम ऐंठ रही हैं। यह मामला संज्ञान में आने के बाद एलएमआरसी प्रबंधन की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि धोखेबाज लोगों और एजेंसियों के चक्कर में न पड़े। साथ ही यह भी बताया कि एलएमआरसी किसी भी अभ्यर्थी से पैसे की मांग नहीं करता है।

यह है मामला

हाल में ही एलएमआरसी प्रबंधन के संज्ञान में आया है कि कुछ लोग तथा धोखेबाज एजेंसियां एलएमआरसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ये लोग खुद को कारपोरेशन का कर्मचारी या अधिकारी बताते हैं। इतना ही नहीं, एजेंसियां अपने आप को अधिकृत भर्ती एजेंसियां बता रही हैं। नागरिक इन लोगों के झांसे में न आएं।

यहां करें कॉल

भर्ती संबंधी किसी भी प्रमाणिकता अथवा वैधता के संबंध में शनिवार, रविवार तथा अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय समयावधि सुबह 10 से सायं 6 बजे तक एलएमआरसी के अधिकारिक नंबर 0522-2304014 और 0522-2304015 पर कॉल कर सकते हैं।