साइंटिस्ट्स ने एक ऐसा नैनो कैप्सूल तैयार किया है, जो शरीर में कैंसरस सेल्स को जड़ से खत्म कर देगा. इतना ही नहीं यह शरीर की हेल्दी सेल्स को बिना नुकसान पहुंचाए, ट्यूमर को धीरे धीरे छोटा कर देगा.

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के रिसचर्स ने एक बहुत ही छोटे शेप का कैप्सूल कवर बनाया है, जिसके अंदर कैंसरस सेल्स को मारने वाला प्रोटीन रखा जाएगा. कैप्सूल का यह खोल बॉडी में जाकर खत्म या डिसॉल्व हो  जाएगा. उसमें रखा प्रोटीन कैंसेरस सेल्स को डिस्ट्रॉय करता है और ट्यूमर को बढ़ने से रोकता है.

यी टैंग के अंडर में एक टीम ने पानी में घुल जाने वाले पॉलीमर से कैप्सूल के कवर को बनाया है. 100 नैनोमीटर  शेप और साइज का यह कवर सबसे छोटे बैक्टीरिया के साइज से भी आधा है. इससे उन सेल्स पर कोई नुकसान नहीं होता जो ठीक कंडीशन में फंक्शन कर रहे होते हैं या यू कहें हेल्दी होते हैं. साथ ही इस थेरेपी के प्रोसेस से ना तो जेनेटिक म्यूटेशन का कोई रिस्क है और ना ही हेल्दी सेल्स को कोई नुकसान पहुंचता है. कैंसरस सेल्स को डिस्ट्रॉय करने वाला ये मैटिरीयल एपोप्टिन एक तरह का प्रोटीन है जो बर्डस में पाया जाता है.

inextlive from News Desk