यह है कंपनी का मकसद
बताया जा रहा है कि अब कंपनी का मकसद नैनो को लोगों की मनपसंद कार बनाना है. याद हो कि नैनो की लॉन्चिंग के दौरान रतन टाटा ने नैनो को 'आम लोगों की कार' करार दिया था. वहीं उनके सपनों को तोड़ते हुए यह नन्ही सी कार ग्राहकों की पसंद को खींचने में नाकामयाब रही. इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए फर्स्ट टाइम बायर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी अब इसे नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने जा रही है.  

अब गाड़ी में ये मिलेगा नया
गौरतलब है कि 2009 में जब नैनो को लॉन्च किया गया था, उस समय कार को सबसे सस्ती कार की श्रेणी में रखा गया था. ऐसा इसलिए भी किया गया था ताकि ये आम लोगों की पहुंच में आ सके. वहीं अब इसके फीचर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके नए फीचर्स को लेकर बताया जा रहा है कि नई नैनो में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन, ओपनेबल बूट व ब्लूटूथ सिंक ऑडियो सिस्टम सहित कई अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है. इसी के साथ अब इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि जेनएक्स नैनो अगले 6 से 7 हफ्तों में मार्केट में पहुंच जाएगी. इसके मार्केट में आने के बाद अब इसके CNG वर्जन को छोड़कर नैनो की मौजूदा रेंज को मार्केट से हटा लिया जाएगा.

ऐसा कहते हैं अधिकारी
इस बदलाव को लेकर टाटा मोटर्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (प्रोग्राम, प्लानिंग एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, पैसेंजर व्हीकल्स) गिरीश वाघ कहते हैं कि टाटा मोटर्स के लिए नैनो बेहद खास प्रोडक्ट है, इसलिए वह इसको बंद करने की बात तो कभी सोच ही नहीं सकते. उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी इसको बंद करने की बात नहीं कही. बल्कि इसके विपरीत उनकी चर्चा इस ब्रांड में फिर से नया जोश भरने की होती है. वह कहते हैं कि उन्होंने हमेशा से ही इस ब्रांड से अपनी ओर से एक इमोशनल कनेक्शन देखा है. इसके लिए अब वह लोग ब्रांड बिल्डिंग के जरिए इमोशनल स्तर के मुद्दे को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.  

नई नैनो के फ्यूल टैंक में भी होगा अंतर
गिरीश वाघ का कहना है कि वह अपनी गलती को स्वीकार करते हैं कि उन्होंने नैनो की मार्केटिंग में 'सोशल स्टेटस' पर ध्यान नहीं दिया. अब फिलहाल कंपनी की ओर से गाड़ी के नए फीचर्स में जरूरतों के हिसाब से सभी फंक्शंस को तवज्जोह दी गई है. इनमें पावर स्टीयरिंग, ओपनेबल बूट, सिटी ड्राइविंग के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर खास फोकस किया गया है. अब नई नैनो में 24 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद होगा. वहीं बताते चलें कि पुरानी नैनो में सिर्फ 15 लीटर का ही टैंक था. नैनो के डेवलपमेंट को लेकर वाघ कहते हैं कि उन्हें इस बार इसमें ये सभी फीचर्स शामिल करने हैं. ऐसा इसलिए ताकि इस बार नैनो को स्मार्ट सिटी कार बनाया जा सके. उन्होंने इस बार नैनो की क्वालिटी को सुधारने के लिए उसमें कई बदलावों को जगह दी है.

Hindi News from Business News Desk    

 

Business News inextlive from Business News Desk