- वर्ष 2007 के विधान सभा चुनाव में उम्र दर्शायी 49 वर्ष, वर्ष 2014 में दिखाई 60 वर्ष

- 10 तोला सोना, 1 किग्रा। चांदी, माउजर, रायफल समेत करोडा़ें की सम्पत्ति के मालिक हैं बसपा प्रत्याशी

agra@inext.co.in

AGRA। लगता है बसपा प्रत्याशी नारायन सिंह सुमन अपनी उम्र कुछ ज्यादा ही दर्शाना चाह रहे हैं। तभी तो पिछले 7 साल में उनकी उम्र क्क् साल बढ़ गई। जब वे ख्007 में बसपा से एत्मादपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़े थे, उस समय उन्होंने शपथ पत्र में अपनी उम्र ब्9 साल दिखाई थी। इस बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने शपथ पत्र में अपनी उम्र म्0 साल दशाई है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है, कि किसी प्रत्याशी की उम्र वर्ष ख्007 में ब्9 वर्ष है, तो वर्ष ख्0क्ब् में भ्म् वर्ष होनी चाहिए एकदम बढ़कर म्0 साल कैसे हो गई।

करोड़ों की सम्पत्ति के है मालिक

आगरा संसदीय लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी नारायन सिंह सुमन के पास एक माउजर पिस्टल, राइफल के अलावा क्0 तोला सोना, क् किग्रा। चांदी, सिविल लाइन की ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में क्,9म्8म्म् रुपये, इसी बैंक के दूसरे चुनाव खाते में 7क्,म्भ्900 रुपये, एसबीआई लखनऊ में ब्,भ्9फ्म्ख् रुपये, इंण्डियन ओवर सीज बैंक आगरा कॉलेज में क्000 रुपये की सम्पत्ति है।

क्या हैं आय के स्त्रोत

कृषि से आय, सरकारी पेंशन, जमीन के व्यापार से आय दर्शायी है, वहीं उन्होंने अपनी पत्‍‌नी की आय का स्रोत कृषि से आय, किराया, मनीलेडिंग जमीन के व्यापार को दर्शाया है।

ये है अचल सम्पत्ति

बसपा प्रत्याशी के पास सादाबाद के गांव बहरदोई में क्.क्9क्क् हेक्टेअर भूमि है वहीं पत्‍‌नी कलावती के नाम एत्मादपुर के नगला महासिंह में जमीन, हाथरस के चुरसेन में जमीन, एत्मादपुर के हाजीपुर में जमीन इस प्रकार पत्‍‌नी के नाम कुल जमीन ख्.ख्क्फ्8 हेक्टेअर जमीन है। इसके अलावा क्,ब्भ्,8ब्,98 के जेवरात हैं।

ये हैं वाहन सुमन के पास

बसपा प्रत्याशी के पास एक क्वालिस, इन्डिवर कार वेन्टों कार हैं।

फ्,म्म्,000 लाख के कर्जदार हैं नारायन सिंह सुमन

बसपा प्रत्याशी एचयूएफ के फ्,म्म्,000 लाख के कर्जदार हैं, इसके अलावा इनकी पत्‍‌नी कलावती पर ख्0,00,000 लाख का कर्ज है।

ये रहे मौजूद

बसपा प्रत्याशी के नामाकंन के दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, विधायक गुटियारी लाल दुबेश, डॉ। धर्मपाल सिंह, सुनील चित्तोड़, जुल्फिकार अली भुट्टो, भगवान सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष आजाद सिंह, कालीचरन सुमन, समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

'प्रत्याशी की उम्र में जो तकनीकी अन्तर है, ये बड़ा गंभीर मामला है,पार्टी इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल कराएगी, और विधिक जानकारी कर संवैधानिक कार्रवाई करवाने की प्रयास करेगी.'

पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, संयोजक ब्रज प्रान्त क्षेत्र भाजपा

'जो व्यक्ति अभी से अपनी उम्र को लेकर झूठ बोल रहा हो, उससे जनता क्या उम्मीद कर सकती है। ये झूठ के पुलिंदे हैं, झूठ बोलकर जनता को धोखा दे रहे हैं, इस बार जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.'

वाजिद निसार, सपा महानगर अध्यक्ष

'इस मामले में चुनाव आयोग को पूरे मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.'

शब्बीर अब्बास, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस

'उम्र मतदाता सूची या परिचय पत्र के आधार पर दर्शायी जाती है, मेरे हिसाब उन्होंने इसी आधार पर उम्र दर्शायी होगी.'

आजाद सिंह, जिलाध्यक्ष बसपा