ऐसी खबर है कि इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक सात मई को ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव में उतरेंगे. वह भारतीय मूल के उन संभावित सांसद उम्मीदवारों की सूची में टॉप पर चल रहे हैं जो कंजरवेटिव पार्टी के लिए चुनाव जीत सकते हैं. ऋषि यूके के पूर्व विदेश मंत्री विलियम हेग की कांस्टीट्यूऐंसी उत्तरी यार्कशायर के रिचमांड से चुनाव लड़ेंगे.

उम्मीद है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड के ग्रेजुएट रह चुके ऋषि भारतीय मूल के हाईप्रोफाइल सांसदों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. वह एक बिलियन पौंड की ग्लोबल निवेश कंपनी के सह संस्थापक और ब्रिटेन में छोटे कारोबार में निवेश के विशेषज्ञ हैं.

कंजरवेटिव पार्टी के लिए उम्मीदवार चुने जाने की बात पर 34 साल के ऋषि ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि वे चांद पर हैं. कंजरवेटिव पार्टी से प्रतिनिधी चुने जाना उनके लिए अविश्वसनीय होगा. ताजातरीन आए अध्ययन के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रिटेन की नयी संसद में पहली बार विपक्षी लेबर पार्टी की तुलना में कंजरवेटिव पार्टी से अधिक संख्या में भारतीय मूल के सांसद चुन कर आ सकते हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk