- दीपू और सद्गुरु से अलग-अलग करीब 150 सवाल पूछे गये

>lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: 12वीं की छात्रा की रेप के बाद हत्या के मामले में पकड़े गये दोनों रिक्शा चालकों का साइकोलॉजिकल प्रोफाइलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। महानगर स्थित एफएसएल में दोनों का नार्को टेस्ट शुक्रवार को पूरा हुआ। शनिवार को भी उनका टेस्ट होगा। दीपू और सद्गुरु से अलग-अलग करीब 150 सवाल पूछे गये।

फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने तैयार किये थे सवाल

रिमांड पर लिये गये हत्यारोपी दीपू और सद्गुरु से फॉरेंसिक डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किये गये करीब 150 सवाल किये गये। सूत्रों के मुताबिक दीपू से करीब 143 सवाल किये गये और सद्गुरू से करीब 152 सवाल किये गये। शनिवार को भी इस प्रक्रिया से दोनों आरोपियों को गुजारा जाएगा। इसके अलावा उनकी ब्रेन मैपिंग भी की जा रही है। हिरासत के दौरान दोनों आरोपियों को खासतौर से निगरानी भी की जा रही कि कहीं वह किसी तरह की संदिग्ध चीज न खा ले। जिससे ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट सफल नहीं हो सकेगा।