कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पश्चिम बंगाल विधानसभा को देखते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पर रैली करने पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार इस दाैरान हुगली के आरामबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नंदीग्राम में हमने देखा कि 2 मई को क्या होने वाला है। हर चरण के चुनाव के साथ दीदी(ममता बनर्जी) की बौखलाहट बढ़ती जाएगी। मुझपर गालियों की बौछार भी बढ़ती जाएगी। दीदी हार आपके सामने हैं।


अब खेल खत्म यानी कि गेम ओवर होने वाला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि खिलाड़ी अंपायरों की आलोचना करते रहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए अब खेल खत्म यानी कि गेम ओवर होने वाला है। पीएम माेदी ने कहा कि दीदी का कहना है कि लोग भाजपा की रैलियों में शामिल होने के लिए पैसे लेते हैं। दीदी, बंगाली लोग स्वाभिमानी हैं। दीदी, आपने इस कथन के साथ बंगाल के लोगों का अपमान किया है।


शोषण के बाद सिंगूर को अधर में छोड़ दिया
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि टीएमसी ने राजनीतिक उद्देश्य के लिए शोषण के बाद सिंगूर को अधर में छोड़ दिया। अब क्षेत्र में कोई उद्योग नहीं और किसान संकट में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी(ममता बनर्जी) की बौखलाहट का सबसे बड़ा कारण है उनका 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है। दीदी आप ने काम किया है तो लोगों को बताओ। पुराने उद्योग बंद हो गए हैं।नए उद्योगों, नए निवेश, नए व्यापार और रोजगार की संभावनाएं भी बंद हो गई हैं।

National News inextlive from India News Desk