कानपुर। लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन में तनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही रही है। न्यूज एजेंसी की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी शुक्रवार सुबह अचानक लेह पहुंचे हैं। पीएम मोदी लद्दाख के निमू इलाके में सुबह-सुबह पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी यहां सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। 11,000 फीट की दूरी पर स्थित निमू बेहद कठिन इलाकों में से है, जो सिंधु के तट पर जांस्कर रेंज से घिरा हुआ है।


सीडीएस रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवने भी माैजूद
पीएम मोदी के साथ लद्दाख यात्रा में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवने भी माैजूद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम गलवान घाटी में घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दाैरा अचानक हुआ है क्योंकि पहले सिर्फ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को लेह जाना था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की लद्दाख यात्रा को पुनर्निर्धारित किए जाने के मद्देनजर जनरल रावत की यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।


रक्षा मंत्री का आज लद्दाख जाने का कार्यक्रम था
चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच सेना की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रक्षा मंत्री का आज लद्दाख जाने का कार्यक्रम था। भारत-चीन सीमा पर 15-16 जून को गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दाैरान 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए है। इसके बाद से यहां पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। भारत और चीन पिछले महीने से चल रहे सीमा तनाव को कम करने के लिए बातचीत में शामिल हैं। इसके लिए भारत में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी।

National News inextlive from India News Desk