नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को उनके 71 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि हमारे ऊर्जावान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा कि नायडू अपने जोशीले स्वभाव, बुद्धिमत्ता और चातुर्य के लिए राजनीतिक क्षेत्र में प्रशंसित हैं। पीएम मोदी ने कहा, वह राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में भी असाधारण हैं। प्रधानमंत्री के अलावा कई अन्य राजनेताओं ने भी वेंकैया नायडू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

अमित शाह ने भी किया ट्वीट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भारत के उपराष्ट्रपति श्री @MenkaiahNaidu जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। एक बहुत ही अनुभवी नेता जो अपनी सरलता और संसदीय मामलों के गहन ज्ञान के लिए राजनीतिक लाइन में प्रतिष्ठित हैं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई, 1949 को चावतापालेम, एसपीएसआर जिला नेल्लौर आन्ध्र प्रदेश में हुआ था। उनकी माता श्रीमती रामनम्मा और पिता श्री रंगैया नायडु अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनकी पत्नी का नाम मुप्पावारापु उषा है और इन्हें एक पुत्र और एक पुत्री है।

National News inextlive from India News Desk