नई दिल्ली (आईएएनएस)। पीएम नरेंद्र मोदी आज शपथ लेने जा रहे हैं। गुरुवार को पीएम मोदी ने अपनी दिन की शुरुआत भारत के महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल का दौरा किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने सबसे पहले महात्मा गांधी के स्मारक स्थल 'राज घाट' का दौरा किया, जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी थे। इसके बाद पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' का दौरा किया। वहां अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जे।पी। नड्डा, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद, सुरेश प्रभु और धर्मेंद्र प्रधान समेत भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे।


भाजपा की स्थिति देखकर खुश होते अटल जी

इसके बाद अपने दौरे के तीसरे पड़ाव में पीएम मोदी नेशनल वॉर म्यूजियम में पहुंचे, जहां उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया थे। मोदी शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए थोड़ी देर तक मौन में खड़े रहे। इन तीनों जगहों का दौरा करने के बाद पीएम मोदी में ट्विटर पर लिखा है, 'हम हर एक पल में प्यारे अटल जी को याद कर रहे हैं। जिस तरह से जनता ने बीजेपी को देश की सेवा करने का मौका दिया है, आज उन्हें यह देखकर बहुत ख़ुशी होती। अटल जी के जीवन और कार्य से प्रेरित होकर, हम सुशासन बढ़ाने और जीवन को बदलने का प्रयास करेंगे।'

 

National News inextlive from India News Desk