नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें एक महान विद्वान कह कर संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा नरसिम्हा राव जी एस साधारण पृष्ठभूमि से जुड़े थे। उन्होंने बहुत कम उम्र से अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नरसिम्हा राव ने 17 साल की उम्र में वंदे मातरम नहीं गाने के निजाम के आदेश की अवहेलना की थी। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि कई और भारतीय हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव जी के बारे में अधिक पढ़ेंगे। नरसिम्हा राव 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री रहे और उनके नेतृत्व में देश में सुधार लाने का श्रेय दिया जाता है।
पूर्व पीएम श्री पीवी नरसिम्हा राव का 99वां जन्मदिन
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भी नरसिम्हा राव को याद किया और कहा, आज पूर्व पीएम श्री पीवी नरसिम्हा राव का 99वां जन्मदिन है। यही वह व्यक्ति थे जिन्होंने भारत को एक पुरानी मानसिकता से साहसपूर्वक निकाला और देश को एक समृद्ध और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का सपना देखा। उनके मित्र, विरोधी और आलोचक थे, लेकिन कोई भी भारत में उनके ऐतिहासिक योगदान पर संदेह नहीं कर सकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने यह भी कहा कि अगर वह सत्ता में होते तो पीवी नरसिम्हा राव के नाम पर एक विश्वविद्यालय का नाम रख देते जिसमें पुराने पीपीई, राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की स्टडी पर फोकस किया जाता।

National News inextlive from India News Desk