नई दिल्ली (पीटीआई)। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक सरकारी अधिकारी संग मारपीट करने के मामला काफी चर्चा में है। ऐसे में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा कि किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि घमंड और दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर चाहे वो किसी का भी बेटा हो। मनमानी नही चलेगी। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने किसी घटना का जिक्र नहीं किया है लेकिन यह स्पष्ट है यह कि बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व इंदौर से आकाश विजयवर्गीय के मामले में था।

ऐसी घटनाएं पार्टी का नाम खराब करती है

पीएम नरेंद्र मोदी जब घटना की निंदा कर रहे थे तब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अाकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय भी मीटिंग में थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं पार्टी का नाम खराब करती हैं। अगर कोई गलती करता है, तो माफी की भावना भी होनी चाहिए। जबकि विधायक अाकाश ने अपने किए पर माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

नगर निगम के अफसर को बल्ले से पीटा था

विधायक ने पिछले सप्ताह नगर निगम के एक अफसर को बल्ले से पीटा था। इसके बाद वह गिरफ्तार हुए थे और चार दिन बाद बीते शनिवार को भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिली। आकाश को अधिकारी की पिटाई के मामले में 50,000 रुपये के मुचलके और बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के एक और मामले में 20,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है।

अफसर को बैट से पीटने वाले बीजेपी MLA जेल से रिहा, जश्न में की गई हवाई फायरिंगएक हीरो जैसा उनका भव्य स्वागत किया था

वहीं आकाश विजयवर्गीय जब रविवार सुबह जमानत पर जेल से बाहर आए थे तो उनके समर्थकों ने एक हीरो जैसा उनका भव्य स्वागत किया था। इस दाैरान पटाखे फोड़ने के साथ हवाई फायरिंग भी की गई थी। आकाश विजयवर्गीय ने कहा था कि वह क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। साथ ही यह भी उम्मीद जताई थी कि उन्हें फिर से बैट नहीं उठाना पड़ेगा।

National News inextlive from India News Desk