चेन्नई (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे है। यहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के 56 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही यहां उपस्थित स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे। वह सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। यहां आईआईटी-मद्रास अनुसंधान पार्क में स्टार्ट-अप्स पर प्रदर्शनी देखेंगे।


भाषण के लिए आइडिया मांगे
पीएम मोदी ने दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले भाषण के लिए आइडिया मांगे थे। पीएम ने ट्वीट किया कि सोमवार को मैं आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए चेन्नई में रहूंगा। मैं वहां भारत के कुछ तेज-तर्रार दिमागों वालों के साथ होने की आशा करता हूं। मैं सभी को खासकर आईआईटियनों और आईआईटी के पूर्व छात्रों से मेरे भाषण के लिए आपके विचार साझा करने का आह्वान करता हूं। इसे आप नमो एप के खुले मंच पर साझा कर सकते हैं।


शनिवार को पीएम भारत लाैटे
बता दें कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की करीब सात दिवसीय यात्रा पूरी कर भारत लाैटे हैं।  इस दाैरान पीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया था। पालम हवाई अड्डे के बाहर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ह्यूस्टन में भव्य 'हाउडी मोदी' प्रवासी कार्यक्रम का जिक्र किया था। पीएम  मोदी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद भी मैं संयुक्त राष्ट्र गया था और इस बार भी संयुक्त राष्ट्र गया।

 

 

National News inextlive from India News Desk