नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर लोकप्रिय कार्यक्रम मैन Vs वाइल्ड में नजर आएंगे। यह रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इस शो का उद्देश्य पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करना है।  यह स्पेशल एपीसोड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है। इसमें पीएम मोदी बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह पहाड़ों में, जंगल में और नदी में छोटी सी नाव पर बैठे दिख रहे हैं। इस शो में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बेयर ग्रिल्स नजर आएंगे।


बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट कर शाे का वीडियो पाेस्ट किया

बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट करते हुए इस शाे का एक वीडियो पाेस्ट किया है। इसमें पीएम मोदी भी दिख रहे हैं। बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट किया कि 180 देशों के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरा रूप देखने को मिलेगा। उन्होंने पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भारतीय जंगलों में जाकर जोखिम का काम किया है। 12 अगस्त को रात 9 बजे @ पीएम मोदी @Discoveryin के साथ 'मैन बनाम वाइल्ड'। वहीं बेयर ग्रिल्स के इस ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने टि्वटर पर अपनी भी खुशी जाहिर की है।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगे रोस्टर ड्यूटी से गायब रहने वाले मंत्रियों के नाम
पीएम मोदी इस शो में अपने रोल को लेकर काफी खुश

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि भारत जहां आपको हरे-भरे जंगल, विविध वन्यजीव, खूबसूरत पहाड़ और शक्तिशाली नदियां मिलती हैं। अगर इसके विभिन्न हिस्सों की सैर करना चाहते हैं तो इस शो को देख सकते और पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच सकते हैं।पीएम का कहना है कि सालों से, मैं प्रकृति के बीच, पहाड़ों और जंगलों में रहा हूं। उन दिनों का मेरे जीवन पर विशेष असर है। इसलिए जब मुझसे राजनीति से हटकर जीवन पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम के बारे में पूछा गया और वह भी प्रकृति के बीच में, तो मैं इसमें आने के लिए इच्छुक था।

 

 

National News inextlive from India News Desk