तुमकुरु (कर्नाटक)(एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल आज 2 जनवरी गुरुवार को कर्नाटक राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसमें तुमकुरु में श्रीसिद्धगंगा मठ की यात्रा भी शामिल है। पीएम मोदी की तुमकुरु यात्रा 2-3 जनवरी से कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा है। पीएम मोदी के इस दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पीएमओ की एक ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है।


आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण भी करेंगे
इस विज्ञप्ति में कहा गया है सिद्धगंगा मठ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री प्रार्थना सभा में शामिल होंगे और मठ में एक पौधा भी लगाएंगे। इस दाैरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस समेत कई अन्य गणमान्य लोग यहां पर उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी होगी

इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर जनता को संबोधित भी करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक कर्नाटक यात्रा के दाैरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त भी जारी होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए आज बेंगलुरू में 5 डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

National News inextlive from India News Desk